Difference in Properties of Diamond and Graphite‌‌‌,‌‌‌‌‌‌‌हीरे और ग्रफाइट के गुणों में अतंर,Current Affairs,Gk Website,GK Questions Answer, General Knowledge-atmword.com

Difference in Properties of Diamond and Graphite
‌‌‌‌‌‌‌‌हीरे और ग्रफाइट के गुणों में अतंर

हीरा ग्रेफाइट
हीरा देखने में पारदर्शक होता है। ग्रेफाइट का रंग काला होता है।
हीरा अत्यंत कठोर होता है। ग्रेफाइट मुलायम होता है।
इसकी ऊष्मीय चालकता बहुत कम होती है ग्रेफाइट ऊष्मा का मध्यम चालक है।
हीरा विधुत कुचालक होता है। यह विधुत का सुचालक होता है।
इसका अपवर्तनांक अत्यंत उच्च होता है। ग्रेफाइट का अपवर्तनांक कम होता है।
हीरा कर घनत्व 3510 कि.ग्रा./मी² है। ग्रेफाइट का घनत्व 2250 कि.ग्रा./मी²है।
हीरा उपयोग आभूषण बनाने एवं ड्रिलिंग में होता है। ग्रेफाइट का उपयोग शुष्क शेल के इलेक्ट्रोड,वैधुत् आर्क पेंलिस व स्नेहक के तौर पर होता है।