Shivaji,‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌शिवाजी,GK Questions Answer, General Knowledge-atmword.com

‌Shivaji
‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌शिवाजी

★  शिवाजी का जन्म 20 अप्रैल 1627 ई. को पुना के उत्तर में स्थित जुन्नार नगर के समीप शिवनेर नामक स्थान पर हुआ था।
★ शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोसले और माता का नाम जीजाबाई।
★  जीजाबाई देवगिरि के महान जगीदार यादव की पुत्री थी।
★    मॉ के बाद शिवाजी अपने गुरू और सरंक्षक दादाजी कोणंदेव से प्रभावित थे।
★    आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर गुरू रामदास का काफी प्रभाव था।
★    राष्ट्रप्रेम की भावना और देवता, गौ, ब्राह्मण तथा धर्म की रक्षा करने की प्ररेणा शिवाजी को गुरू रामदास से ही मिली थी।
★    1640 ई. में 12 साल की आयु में शिवाजी का विवाह साईबाई नित्बालकर नाम की लड़की से कर ​ दिया गया।
★    शाहजी ने शिवाजी को पुना की जागीर प्रदान कर स्वंय बीजापुर रियासत में नौकरी कर ली थी।
★   शिवाजी ने मालवा प्रदेश को अपने जीवन की प्रारम्भिक कार्यस्थली बनाया ।
★ अपने सैन्य अभियान के अतर्गत 1644 ई. में शिवाजी ने सर्वप्रथम बीजापुर के तोरण नामक पहाड़ी किले पर अधिकार किया।
★ रायगढ़ में शिवाजी ने एक नवीन किले का निमार्ण करवाया।
★ 1648 ई. में शिवाजी ने पुरन्दर के किले को छल द्धारा नीलोजी नीलकण्ड से छीन लिया ।
★ 25 जनवरी 1656 ई. को शिवाजी ने जावली के किले को मराठा सरदार चन्द्रराव मोरे के कब्जे से छीन लिया था।
★ अप्रैल 1656 ई. में शिवाजी ने रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाया था।
★ 1657 ई. में शिवाजी का मुकाबला पहली बार मुगलो से हुआ था।
★ 10 फरवरी 1664 को शिवाजी ने सुरत पर आक्रमण कर उसे बुरी तरह लूटा था।
★ अफजल खॉ ने पण्ढ़रपुर के विठोवा मं​दिर में स्थापित मूतियों को तोड़ा था।
★ 1665 ई. में आमेर के राजा जयसिंह को औरगजेव ने दक्षिण अभियान के लिए भेजा था।
Bhakti and Sufi Movement
Bharat Ke Parmukh Aitihasik Yuddh Chalukya Dynasty
★ औरगजेब द्धारा उचित सम्मान न प्राप्त करने पर शिवाजी ने भेर हुए दरबार में औरगजेव को विश्वासघाटी कहा था।
★ औरगजेव ने शिवाजी एवं उसके पुत्र को जयपुर भवन में कैद कर ​दिया था।
★ 13 अगस्त 1666 को शिवाजी फरार होकर 22 सितम्बर 1666 को रायगढ़ पहॅुचे था।
★ औरगजेव ने शिवाजी को राजा की उपाधि प्रदान की थी।
★ 1670 ई. में शिवाजी ने पुरन्दर की संधि का उल्लघन करते हुए मुगलो को ​दिये 23 किले मे से अधिकांश को पुन: जीत लिया था।
★ तानाजी मालसुरे द्धारा जीता गया कोडाना जिनका फरवरी 1670 में शिवाजी ने नाम बदलकर सिंहगढ़ रख ​दिया था।
★ 13 अक्टूबर 1670 को शिवाजी ने तीव्रगति से सूरत पर आक्रमण कर दूसरी बार इस बदंरगाह नगर को लूटा ।
★ 15 फरवरी 1671 को शिवाजी ने सलेहर दुर्ग पर कब्जा कर लिया ।
★ 16 जून 1674 को शिवाजी ने रायगढ़ में काशी के प्रसिद्ध विद्धान श्री गगांभट्ट द्धारा अपना राज्यभिषेक करवाया साथ ही छत्रपति हैदव धर्मोद्धारक एवं गौ- ब्राह्मण-प्रतिपालक की उपाधि धारण किया था।
★ शिवाजी के राज्यभिषेक के 12 ​ दिनो के उपरोत ही उनकी मॉ का जीजाबाई को निर्धन हो गया।
★ राज्यभिषेक के बाद शिवाजी का अंतिम महत्वपूर्ण अभियान कर्नाटक का अभियान (1676 ई.) था।
★ 14 अप्रैल 1680 को 53 साल की आयु में शिवाजी की मृत्यु हो गया।
★ शिवाजी कें सेना में मुसलमान सैनिक भी थे।
★ शिवाजी ने रस्सी द्धारा माप की व्यवस्था के स्थान पर काठी एवं मानक छड़ी के प्रयोग को प्रारभ किया।
★ 20 छड़ी-एक बीघा 120 बीघे-एक चावर
★ 1679 ई. में शिवाजी के आदेश पर अन्नाजी दत्तो को व्यापक स्तर पर भूसवेक्षण करवाया।
★ शिवाजी के समय में कुल उपज का 33 प्रतिशत भाग राजस्व के रूप में लिया जाता था।जो बाद में 40 प्रतिषत हो गया था।
★ शिवाजी की पैदल सेना में मावल के बाहदूर वीरो की सख्या अधिक थी।

Chalukyan Culture Difference Between Radical and Militant Views Eastern Chalukyas of Vengi
Farmer Organization Foreign Travel Coming to India Harappan Civilization
Jainism Janjaatiyan Vidroh Kalinga Naresh Kharavel
Kanv Vansh Key Words of The Rigveda Labor Strikes
Late Western Chalukyas of Kalyani Major Bulding of Medieval Maukhari Rajvansh of Kannauj
Pallav Vansh Pramukh Patika aur Samachar Aadunik Bharat Pramukh Rajvansh
Prantiy Rajvansh Madhyakal Rani Gaidinliu Ruler of Bengal
Satavahana Vansh Shivaji Shung Rajavansh
Uttar Vaidik Kaal Vaidik Yug Vakataka Vansh
Agrarian Movement