national freedom fight,Current Affairs,GK Questions Answer, General Knowledge-atmword.com

National Freedom Fight
‌‌‌‌‌‌राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन

राजा राममोहन राय द्वारा मिरातुल अखबार,केशवचन्द्र सेन द्धारा इण्डियन मिरर और वाम बोधिनी,साधारण बा समाज द्धारा तत्व कौमुदी,बम पब्लिक ओपीनियन सजीवनी आ​दि का प्रकाशन भी उल्लेखनीय है।
देवेन्द्रनाथ की तत्व बोधिनी सभा (1839 ई.) केशवचन्द्र सेन की सगत सभा व भारतीय सुधार समाज।
केवशचन्द्र सेन के ही प्रयासो के फलस्वरुप ब्रा समाज की शाखांए उत्तर प्रदेश,पजांब एवं मद्रास में खोली गयी।
केशवचन्द्र सेन का अत्याधिक उदारवादी दृष्टिकोण ही कालान्तर में ब्रहृा समाज के विभाजन का कारण बना।
1865 ई. में देवेन्द्र नाथ ने केशव को केशवचन्द्र को ब्रहृा समाज के बाहर निकाल ​ दिया।
राजाराम मोहन राय ने 1814 में आत्मीय सभा की स्थापना की।
1815 में राजाराम मोहन राय ने वेदान्त कॉलेज की स्थापना कलकत्ता में की।
गॉधीजी भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष एक बार 1924 में बेलग्राम अधिवेंशन में बने।
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक में चार पशु ​ दिखाई देते है सिंह,हाथी,व घोडे़ के अलावा चौथा पशु सांड है।
कॉग्रेस समाजवादी दल की स्थापना आचार्य नरेन्द्र देव तथा जयप्रकाश नारायण ने की थी।
भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस के कराची अधिवेशन में महात्मा गॉधी ने कहा था कि गॉधी मर सकते हैं परतुं गॉधीवाद सदा जीवित रहेगा।
कॉग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन 1906 अध्यक्ष दादा भाई नौरोजी ने पहली बार स्वराज्य की मॉग की गई।
भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कॉग्रेस का अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आजाद था।
12 अगस्त 1946 नेहरु अतंरिम सरकार बनाने के लिए आंमात्रित।
कॉग्रेस के बेलगॉव अधिवेशन 1924 में अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रुप में प्रस्तुत किया गया था।
विदेशी राज्य चाहे वह कितना ही अच्छा क्यों न हो स्वेदशी राज्य की तुलना में कभी अच्छा नही हो सकता है यह कथन दयानंद सरस्वती का है।
1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए एक सुनियोजित सग्राम की सज्ञां वी.डी. सावरकर ने दी।
नाना साहब के सेनापती जो बाद में पकड़े गए तथा अग्रेजो ने उन्हें फॉसी पर लटका ​ दिया तात्या टोपे।
भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड डफरिन था।
1889 में भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस का अध्यक्ष विलियम बेडरवर्न था।
न्यू लैम्ब फार ओल्ड नामक लेखों की श्रृखला में उदारवादी राजनीति की जमकर आलोचना की गई इसके लेखक अरंविद घोष थे।
कॉग्रेस का सूरत विभाजन 1907 में हुआ था।


                      1|2|3|4|5| 6|7|8|9|10|11|12|